महिलाओ कों आत्म निर्भर बनाने मे मील का पत्थर साबित होंगी लाड़ली बहना योजना: शिवनारायण सिंह
संदीप तिवारी:- उमरिया/ जिले के बांधवगढ़ विधानसभा क्षेत्र के जनपद पंचायत करकेली अंतर्गत ग्राम पंचायत बरही. सिलौड़ी .मझगमा61 मे लाड़ली बहना योजना के पात्र हितग्राहियो कों विधायक शिवनारायण सिंह के द्वारा आज लाड़ली बहना योजना का स्वकृति प्रणाम पत्र प्रदान किया गया
कार्यक्रम की शुरूआत मे प्रत्येक ग्राम पंचायत मे लाडली बहनो के द्वारा बांधवगढ़ विधायक शिवनारायण सिंह का स्वागत बड़े ही हर्षोल्लास के साथ किया गया. तत्पश्चात विधायक शिवनारायण सिंह के द्वारा लाड़ली बहनो से सीधा संवाद किया गया. उन्होंने कहा की आप सभी लाड़ली बहनो के जीवन स्तर कों ऊपर उठाने मे यह योजना मील का पत्थर साबित होंगी. इस योजना के तहत आप सभी लाड़ली बहनो के खाते मे 10जून से 1000 रूपये प्रतिमाह आएगा. जिससे आप सभी बहने आत्मनिर्भर बनेगी. उपस्थित सभी लाडली बहनों लाडली बहना योजना का स्वीकृति पत्र प्राप्त करते ही मध्यप्रदेश के मुखिया शिवराज सिंह चौहान कों धन्यवाद ज्ञापित किया. कार्यक्रम मे मुख्य रूप से बांधवगढ़ विधायक शिवनारायण सिंह.भा ज पा मंडल अध्यक्ष राजेश सिंह पवार.धीरेन्द्र सिंह. मदन साहू. ग्राम पंचायत सिलौड़ी के सरपंच बुधसेन. उप सरपंच विनय उर्मिलिया सहित सैकड़ो लाडली बहना मौजूद रही!