- महाराणा जयंती पर शासकीय अवकाश घोषित होने पर राजपूत समाज ने मुख्यमंत्री का माना आभार
सीहोर। श्री राजपूत महापंचायत के जिलाध्यक्ष प्रधुम्य सिंह ने बताया कि विगत् 5 जनवरी 2023 को मुख्यमंत्री निवास पर राष्ट्रीय अध्यक्ष कुँ.राघवेन्द्र तोमर के नेतृत्व में समस्त राजपूत समाज के लोगों ने मंत्री अरविन्द भदोरिया सहित पुरी केविनेट के समक्ष महासंगम में 21 सूत्रीय मांग रखी। जिसमें से अधिकतर मांगें मुख्य मंत्री शिवराज सिंह चौहान द्वारा पूर्ण कर दी गई थी। उसी क्रम में समाज की मांग थी कि समाज के आराध्य वीर शिरोमणि महाराणा प्रताप जयंती पर शासकीय अवकाश घोषित किया जावे। मुख्यमंत्री द्वारा महाराणा प्रताप जयंती पर शासकीय अवकाश घोषित कर दिया गया है। जिस पर श्री राजपूत महापंचायत, श्री राजपूत करणी सेना, क्षत्रीय महासभा सहित समस्त राजपूत समाज ने मुख्यमंत्री महोदय का आभार व्यक्त किया है।