बैरसिया खुलासा रामबाबू मालवीय
बैरसिया के महर्षि विद्या मंदिर स्कूल में महर्षि महेश योगी के 107 वें जन्मोत्सव के रूप में वार्षिकोत्सव “ज्ञान युग दिवस महोत्सव”का आयोजन बड़े ही धूमधाम से मनाया गया।वहीं छात्र-छात्राओं ने विभिन्न सांस्कृतिक प्रस्तुतियां दीं।कार्यक्रम के आरम्भ में प्राचार्य अर्पित कुमार ने मुख्य अतिथि वार्ड पार्षद संजय कुशवाह का पुष्प गुच्छ से स्वागत किया।विद्यालय के प्राचार्य ने अपने भाषण में महर्षि शिक्षा संस्थान के अध्यक्ष ब्रह्मचारी गिरीश कुमार का सन्देश दिया। जिसमे महर्षि महेश योगी का स्मरण करते हुए उनके द्वारा प्रणीत भावातीत ध्यान के नियमित अभ्यास के लाभ बताये।आपको बता दें कि संस्थान द्वारा प्रकाशित वार्षिक पत्रिका ज्ञान का विमोचन मुख्य अतिथि द्वारा किया गया।पार्षद ने उद्बोधन में योग व ध्यान के महत्व पर जोर दिया व महर्षि द्वारा समाज में दिए गए योगदान का स्मरण किया।इस अवसर पर विगत सत्र के मेधावी विद्यार्थियों एवं वर्तमान सत्र के विभिन्न प्रति योगिताओं के विजयी विद्यार्थिओं का सम्मान अतिथियों द्वारा करवाया गया।इस सत्र का बेस्ट् स्टूडेंट का पुरस्कार संयुक्त रूप से कक्षा 10की छात्राओ कु.तमन्ना अहिरवार और रितु कुशवाह को दिया गया।इस मौके पर विद्यार्थियों की प्रस्तुतिओं ने दर्शकों को मंत्रमुग्ध कर दिया एवं सभी ने करतल ध्वनिओं के साथ सांस्कृतिक कार्यक्रम की सराहना की।कार्यक्रम का संचालन ध्यान शिक्षक वेद प्रिय चतुर्वेदी ने किया।सभी अतिथियों का स्वागत प्राचार्य अर्पित कुमार एवं विद्यालय के यू.डी.सी.अंकित मिश्रा द्वारा किया गया।कार्यक्रम के अंत में विद्यालय के लिपिक अंकित मिश्रा ने धन्यवाद प्रस्ताव में सभी का आभार व्यक्त किया। इस कार्यक्रम में सभी विद्यार्थी एवं उनके अभिभावक उपस्थित रहे।
3,315 Total Views