ललितपुर। (महरौनी)
एमपी पीसीएस 2020 की परीक्षा में नायव तहसीलदार पद पर चयनित रिया जैन महरौनी का गौरब बन गई। महरौनी नगर व क्षेत्र को गौरवान्वित करने वाली रिया जैन ने 2020 एमपी पीएससी की परीक्षा पास कर नायब तहसीलदार के पद पर आसीन हुई। नगर पंचायत अध्यक्ष नीलम बडौनिया द्वारा माल्यार्पण कर एवं संस्था के प्रबंधक दुष्यंत बडौनिया द्वारा पुष्पगुच्छ भेंट कर ,संयुक्त रूप से प्रतिभा सम्मान, स्मृति चिन्ह भेंट कर स्वागत और सम्मान किया। वही विक्रम बडौनिया एजुकेशनल एंड वेलफेयर सोसायटी ने बोर्ड परीक्षा 2023 में उत्तीर्ण हुए मेधावी छात्रों का सम्मान समस्त मान्य अतिथियों के कर कमलों से एवं इंटरमीडिएट ,महाविद्यालय के शिक्षकों के द्वारा स्मृति चिन्ह भेंट कर उनका सम्मान किया गया ।
मेधावी छात्रो का किया गया सम्मान
मेधावी छात्रों के क्रम में श्रीमती शीतल बडोनिया इंटर कॉलेज, कृषि संकाय इंटरमीडिएट में प्रथम, द्वितीय ,तृतीय स्थान पानेवाले क्रमशःअर्पिता सिंघाई पुत्री अरविंद सिंघई ,स्वाति घोष पुत्री राजेंद्र घोष, मिनी पुत्री सुनील कुमार । कृषि संकाय 11जी मैं उत्तीर्ण क्रमशः विपिन पुरोहित, लवली, सीता ,राधा ने स्थान प्राप्त किए । 12जी कला संकाय में प्रथम ,द्वितीय ,तृतीय स्थान प्राप्त करने वाले क्रमशः राज प्रजापति पुत्र रमेशानंद प्रजापति, सौम्या शुक्ला पुत्री देवेंद्र शुक्ला ,महिक नायक पुत्री श्रद्धानंद नायक । 12जी विज्ञान वर्ग में क्रमशः स्थान पाने वाले रितिक प्रजापति पुत्र रमेशानंद प्रजापति, अक्षिता तिवारी पुत्री पवन तिवारी एवं स्वाती, विमल कुमार ने स्थान प्राप्त किए। 10जी इंग्लिश मीडियम मे क्रमशः प्रथम ,द्वितीय, तृतीय स्थान पाने वालों में सृष्टि बड़ौनियॉ पुत्री दुष्यंत बडौनिया , शिवराज ,अभय राजा ने स्थान प्राप्त किया। इसी क्रम में विक्रम बडौनियां पब्लिक स्कूल इंग्लिश मीडियम कक्षा 3तक में विभान बडौनिया पुत्र दुष्यंत बडौनिया ने प्रथम स्थान प्राप्त किया। अनिकेत जैन पुत्र मनोज जैन पड़वा जो बेंगलुरु में टीसीएस कंपनी में इंजीनियर है सम्मान किया गया। कार्यक्रम में समस्त वक्ताओं ने छात्र छात्राओं को शुभकामनाएं प्रेषित करने के साथ साथ, प्रेरणाप्रद प्रसंग, कहानी, अपने अपने अनुभव सांझा कर छात्र छात्राओं को लक्ष्य हासिल करने के लिए प्रोत्साहन ,आगे बढ़ाने के लिए प्रेरित किया। कार्यक्रम के अंत में संस्था प्रबंधक दुष्यन्त बड़ौनियॉ ने अपने उद्बोधन में छात्रों को कठिन चुनौतियों से सामना करना एवं लक्ष्य प्राप्ति मैं आने वाली कठिनाइयों से विचलित ना होने को प्रेरित किया ।
3,558 Total Views