मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव ने उमरिया जिले में एसडीएम के द्वारा किए गए दो युवकों के साथ मारपीट के मामले में तत्काल एसडीएम को निलंबित करने के लिए आदेश किया गया है
एसडीएम की गुंडागर्दी युवकों को पिटवाया उनकी गाड़ी भी तोड़े
एसडीएम तहसीलदार और चालकों पर हुई एफआईआर हटाये गए एसडीएम
अपराध दर्ज क्रमांक 37/2024 धारा 294, 323, 341, 34 आईपीसी का प्रकरण दर्ज हुआ
संदीप तिवारी उमरिया:- उमरिया:- मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव ने उमरिया जिले में एसडीएम के द्वारा किए गए दो युवकों के साथ मारपीट के मामले में तत्काल एसडीएम को निलंबित करने के लिए आदेश किया गया है
मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव लिख की
बांधवगढ़ एसडीएम द्वारा दो युवकों से मारपीट की घटना दुर्भाग्यपूर्ण हैं। एसडीएम को निलंबित करने के निर्देश दिए हैं।
मध्यप्रदेश में सुशासन की सरकार है। प्रदेश में आमजन से इस तरह का अमानवीय व्यवहार बिल्कुल बर्दाश्त नहीं किया जाएगा
उमरिया मे एक तरफ जहां पूरा देश राम मय हुआ है वहीं दूसरी तरफ बांधवगढ़ एसडीएम अमित सिंह ने दो युवकों को घंघरी में जमकर पिटवाया, और उनकी गाड़ी को भी जम कर तोड़ा, दोनों युवकों का सर फटा, घंघरी ओवरब्रिज के आगे की घटना।
एसडीएम बांधवगढ़ अमित सिंह की गाड़ी को युवकों ने अपनी गाड़ी एमपी 20 सीके 2951 से ओवरटेक किया और एसडीएम साहब को नागवार गुजर गया और एसडीएम साहब ने खदेड़ कर इनकी गाड़ी को रुकवा कर प्रकाश दहिया पिता दिलीप दाहिया और शिवम यादव पिता शिव प्रसाद यादव दोनो निवासी भरौला को लाठी डंडों से बेतहाशा पिटवाया, जिसमें दोनो युवकों का सर फट गया और शिवम यादव बेहोश हो गया।
इतने में भी एसडीएम साहब का मन नही भरा तो उनकी गाड़ी को बुरी तरह से तोड़वा दिए। तभी गश्त कर लौट रहे पुलिस के जवानों की नजर बेहोश युवक पर पड़ी तो उनको अपनी गाड़ी में उठा कर जिला अस्पताल में लाकर भर्ती करवाये।
गम्भीर घायल शिवम यादव को तो होश नही आया है लेकिन प्रकाश दहिया ने बताया कि हम 4 लोग आ रहे थे एक गाड़ी को ओवरटेक किये हैं और पीछे से एसडीएम साहब की गाड़ी आई जिसमे 6 – 7 लोग रहे
तो रोक कर मारने लगे हैं, जबकि हम लोग कुछ नही किये हैं, हमारी गाड़ी से किसी को चोट भी नही लगा है, एक मक्खी तक नही मरी है। मेरा हाथ नही उठ रहा है और लोग भाग गए थे, जो चला रहा था शिवम यादव भरौला का है मेरा दोस्त है वो बेहोश हो गया है।
एसडीएम की गुंडागर्दी मामले में जिले के कलेक्टर बुद्धेश कुमार वैद्य एक्शन में आये और तत्काल प्रभाव से एसडीएम बांधवगढ़ अमित सिंह को एसडीएम पद से पृथक कर कलेक्टर कार्यालय की दूसरी शाखाओं का प्रभार दे दिये, वहीं बांधवगढ़ एसडीएम का प्रभार अभी पाली एसडीएम टी आर नाग को दे दिया गया है। वहीं पुलिस भी हरकत में आई और एसडीओपी, टीआई समेत अन्य पुलिस के अधिकारी जिला अस्पताल पहुंच कर घायलों का हाल जाने और सारी स्थितियों को देखने के बाद पीड़ित घायल प्रकाश दहिया की तरफ से चौकी सिविल लाइन में अपराध क्रमांक 37/2024 धारा 294, 323, 341, 34 आईपीसी का प्रकरण दर्ज किया गया है
जिसमे एसडीएम अमित सिंह, तहसीलदार विनोद कुमार, वाहन चालक नरेन्द्र दास पनिका, संदीप सिंह के विरुद्ध मामला दर्ज कर जांच में लिया गया है।
सिविल लाइन चौकी प्रभारी अमर सिंह ने बताया कि प्रधान आरक्षक शिशिर त्रिपाठी के माध्यम से सूचना मिली कि 3 गाड़ी वालों के बीच झगड़ा हो रहा है युवकों के साथ मारपीट की गई है और वो लोग गम्भीर हालत में पड़े हुए हैं, उनको पुलिस ने जिला अस्पताल पहुंचाया, वहां घायल का कथन लेने पर प्रकरण दर्ज किया गया है।
9,517 Total Views