भोपाल कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी आशीष सिंह द्वारा की गई मतदाता सूची में नाम जोड़ने के लिए छूटे युवाओं की जानकारी देने की अनूठी पहल का असर देखने को मिल रहा है। अनेक लोग ऐसे मतदाताओं के नाम बता रहे है जिन्होंने पात्रता के बावजूद भी अपना नाम मतदात सूची में नहीं जुड़वाया है। जिला प्रशासन ने अपनी घोषणा अनुसार ऐसे 5 व्यक्तियों को मूवी के फ्री टिकिट दिए हैं।
भोपाल जिले के नागरिकों द्वारा लगातार मैसेज करते हुए शहर के विभिन्न स्थानों की जानकारी दी जा रही है परीक्षण करने पर 5 व्यक्तियों द्वारा जानकारी सही दी गई। जिला प्रशासन द्वारा संपर्क किया जाकर ऐसे नागरिकों को मनपसंद चाही गई मूवी देखने के लिए 2-2 टिकिट मुफ्त दिए जा रहे हैं। ऐसे नागरिकों को मनपसंद थिएटर में मूवी दिखाई भोपाल के पुनीत द्वारा बताया गया जिला प्रशासन की यह पहला निश्चित रूप से सफल है। उन्होंने नवाचार के लिए जिला प्रशासन की प्रशंसा की। उल्लेखनीय है कि कोई व्यक्ति जो 18 साल का हो गया हो अथवा 1 अक्टूबर 2023 को 18 साल का हो रहा हो और उसका नाम मतदाता सूची में ना हो। ऐसा व्यक्ति जिसकी मृत्यु हो गई हो परंतु उसका नाम अभी भी मतदाता सूची में है। ऐसे व्यक्तियों की जानकारी 9926390491 नम्बर पर व्हाटसअप के ज़रिए प्रदान की जा सकती है। जानकारी सही पाये जाने पर उससे संपर्क करके 2 मूवी टिकट प्रदान किए जा रहे हैं।
3,304 Total Views