बैतूल। देश की आजादी के बाद से भ्रष्टाचार के मामलों में कांग्रेस की सहभागिता को समझने के लिए पूर्व प्रधानमंत्री राजीव गांधी भी यह स्वीकार कर चुके थे कि वह दिल्ली से 1 रूपये भेजते हैं और जनता तक 15 पैसे पहुंचते हैं बीच के 85 पैसे कांग्रेस का पंजा हजम कर जाता था ऐसे कांग्रेसी भ्रष्टाचार को लेकर प्रदर्शन करते हैं जो खुद भ्रष्टाचार के पूरक बन चुके हैं यह उद्गार भाजपा जिला अध्यक्ष आदित्य बबला शुक्ला ने कांग्रेस के जिला स्तरीय प्रदर्शन के बात जाहिर करते हुए कहा कि दिग्विजय के राज में बिजली नहीं आती थी भ्रष्टाचार चरम पर था कमलनाथ करप्शन नाथ बनकर सामने आए कुल जमा जिनके दो पूर्व राष्ट्रीय अध्यक्ष सोनिया गांधी और राहुल गांधी नेशनल हेराल्ड मामले में भ्रष्टाचार के आरोप से घिरे हुए हैं वे कांग्रेसी सेवा सुशासन के कार्यकाल को देखकर चुनाव के दौरान विचलित हो गए हैं और झूठे आरोप लगाकर भाजपा सरकारों को बदनाम करने की घटिया कोशिश कर रहे हैं जबकि कांग्रेस खुद भ्रष्टाचार की पूरक रही है। श्री शुक्ला ने कहा कि 2014 के पहले मनमोहन सिंह की सरकार में 2008 में टूजी स्पेक्ट्रम घोटाला , 2010 मे राष्ट्रमंडल खेल घोटाला, 2011 में नोट के बदले वोट घोटाला ,2012 में चॉपर घोटाला सहित भ्रष्टाचार की लंबी इबारत लिखी गई।इन घोटालो को भी कांग्रेसियो को याद करना चाहिए तब समाचार पत्रों में भ्रष्टाचार की खबरें प्राथमिकता में रहती थी आज देश का गौरव हेड लाइन बनता है जनता ने कांग्रेस को नकार दिया है अब कांग्रेस सिर्फ संघर्ष की नौटंकी कर रही है कांग्रेस में प्रदर्शन के दौरान बिजली कटौती की बात की है उन कांग्रेसियों को भी पता है कि दिग्विजय के कार्यकाल में बिजली तो आती नहीं थी कटौती कैसे होती आज देश और प्रदेश में भ्रष्टाचार को लेकर सरकार की सुनीति का परिणाम है कि किसानों के खाते में जो सरकार राशि जारी कर रही है वह सीधी पहुंचती है बहनों के खातों में भी पूरे रुपए पहुंच रहे हैं मेधावी छात्रों को सम्मान मिल रहा है अच्छी तरह से कन्यादान हो रहा है बस यही बात है जो कांग्रेसीयो को परेशान कर रही है कि इनका भ्रष्टाचारी पंजा 85 प्रतिशत नहीं खा पा रहा है जिसके चलते अब झूठ के दम पर जनता को गुमराह करने की कोशिश की जा रही है जनता जनार्दन कांग्रेस का कार्यकाल भी देखा है और सेवा सुशासन के साथ नेता नियति और नियत वाली डबल इंजन की सरकार भी देखी है जनता कांग्रेस के झूठ को समझती है इनके प्रदर्शन में भी सिर्फ कांग्रेसी ही शामिल होते हैं जो 85 प्रतिशत में थे अपनी हिस्सेदारी के जुगाड़ में शामिल होते हैं जनता के मुद्दों से कांग्रेसियों को कोई सरोकार नहीं है डबल इंजन की सरकार में भ्रष्टाचार नहीं होता सेवा होती है यह बात जनता को समझ में आई है।