भोपाल खुलासा सोनू शर्मा
मुझे पेंटिंग करना व रंगों से खेलना बहुत ज्यादा पसंद है जब में रंगों के साथ अपनी कल्पना को कागज पर उकेरती हूँ तो मुझे आंनद की अनुभूति होती है । और यह पेंटिंग बनाना मेरी कला है और शौक भी। लॉकडाउन के दौरान मेरी कला के प्रति रुचि जागृत हुई, और फिर घर में उपलब्ध सामान के साथ तरह तरह के आर्ट वर्क किए। साथ ही साथ अब निरंतर विकास होता ही जा रहा है। अब तो यूं कहें कि इस कला सागर में गोते लगाने का ऐहसास लिखूं या कला सागर में डूबी रहूं।
2,296 Total Views