भोपाल MP खुलासा
भोपाल में अल्टोस के रॉयल डायमंड गणेश रजक ने अपने ईस्ट मित्राें, परिवार सहित अपने छोटे पुत्र वैदिक रजक का जन्मदिन बड़े ही धूमधाम से मनाया। आपको बता दें कि सभी अतिथियों ने वैदिक को पुष्प माला पहना कर कैक कटवाकर जन्मदिन की शुभकामनायें व बधाइयां दी। इस मौके पर वैदिक के दादा बाला प्रसाद रजक ने सभी अतिथियों को सहभोज करवाकर तिलक के साथ स्वागत किया। बही गणेश रजक ने पुत्र वैदिक की तरफ से सभी अतिथियों को धन्यवाद दिया। भानू प्रकाश मालवीय,होसियार सिंह रजक , जितेन्द्र, धर्मेन्द्र ,गौ सेवा रथ चालक – रामबाबू मालवीय सहित अनेक अतिथिगण उपस्थित रहे।