Wednesday, 22 March, 2023

भोपाल MP खुलासा//पत्रकार सोनू शर्मा बने विश्वव्यापी ब्राह्मण एकता महासंघ भारत के सिहोर जिला मीडिया प्रभारी ।

भोपाल खुलासा रामबाबू मालवीय


विश्वव्यापी ब्राह्मण एकता महासंघ के मुख्य संस्थापक पंडित सुभाष दीक्षित,और राष्ट्रीय अध्यक्ष पंडित जयदीप दुबे ,राष्ट्रीय महासचिव पंडित हरिओम दिक्षित और सभी संरक्षकों एवं वरिष्ठ पद अधिकारियों तथा जिलाध्यक्ष अरविन्द शर्मा की अनुसंशा पर पंडित सोनू शर्मा को ब्राह्मण एकता संघ के सिहोर जिला मीडिया प्रभारी पद पर मनोनीत किया गया। आपको बता दें कि पत्रकार सोनू शर्मा की मीडिया विभाग में सक्रियता को देखते हुए। यह जिम्मेदारी सौंपी गई है।और नियुक्ति पत्र भेंट करते हुए संगठन में शर्मा का स्वागत वंदन अभिनंदन किया गया। बही शर्मा ने सभी को हृदय से धन्यवाद व आभार प्रकट करते हुए कहा कि मैं अपने दायित्व का सदुपयोग करते हुए। संपूर्ण भारत में संगठन का पूर्ण रूप जिम्मेदारी निभाते हुए। सदैव संगठन के लिए तत्पर रहकर निर्वहन करुंगा।

 1,073 Total Views

WhatsApp
Facebook
Twitter
LinkedIn
Email

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Search