MP खुलासा रामबाबू मालवीय
सोमवार 27 मार्च 2023 श्री श्याम संकीर्तन एक शाम श्री खाटू वाले श्याम जी के नाम होने जा रहा है। आप सभी सादर आमंत्रित हैं। आपको बता दें कि श्री खाटू वाले श्याम जी के भजन कीर्तन का आयोजन सोमवार को सायं 7:15 से प्रभु इच्छा तकरहने वाला है। आयोजक :- करने वाले श्याम कराने वाले । चरण सेवा अरदास संकीर्तन परिवार भोपाल।”महाआरती एवं महाप्रसादी”अलौकिक दरबार,भव्य दर्शन अलौकिक दिव्य ज्योति,छप्पन भोग। निवेदक:- ज्ञान सिंह दांगी एवं कृपाल सिंह दांगी ।_ कार्यक्रम स्थल :- ग्राम डोबरा पोस्ट सेमरा दांगी , जिला सीहोर मध्य प्रदेश। आप सभी श्याम प्रेमी सादर आमंत्रित हैं।