भोपाल/रायसेन खुलासा रामबाबू मालवीय
भारतीय संविधान ने हमें अभिव्यक्ति की आजादी एवं लोकतंत्र में विरोध करने का अधिकार दिया है लेकिन जब केंद्र सरकार की उद्योगपतियों से सांठगांठ को आम आदमी पार्टी के नेता उजागर करते हैं, वे पूछते हैं कि युवाओं को रोजगार क्यों नहीं मिल रहे हैं,वे पूछते हैं कि महंगाई इतनी क्यों बढ़ रही है,वे पूछते हैं कि हॉस्पिटल की व्यवस्था ,स्कूलों की व्यवस्थाएं अच्छी क्यों नहीं है ।
तो उन्हें यह अच्छा नहीं लगता इसी कारण पूरी आम आदमी पार्टी एवं अरविंद केजरीवाल,मनीष सिसोदिया,सत्येंद्र जैन को परेशान किया जा रहा है। जो लोकतंत्र के लिए अच्छा नहीं है।लोकतंत्र में हमेशा से विपक्ष रहा है पुराने राजनीतिज्ञों का कहना था अच्छे शासन प्रशासन के लिए मजबूत विपक्ष का होना जरूरी है लेकिन आज की आज की तत्कालीन भाजपा सरकार विपक्ष को पूरी तरह खत्म करना चाहती है ।वह हर उस व्यक्ति के पीछे पड़ जाते हैं।जो प्रगति कर रहा होता है। संगठन बढ़ रहा होता है।लोगों में जिसकी चर्चा होती है क्योंकि आम आदमी पार्टी अभी-अभी राष्ट्रीय पार्टी बन गई है पंजाब में हमारी पूर्ण बहुमत की सरकार है। दिल्ली में पूर्ण बहुमत की सरकार है। दिल्ली एमसीडी इलेक्शन भी पूर्ण बहुमत से जीते हैं ।बड़े साहब के ग्रह प्रदेश गुजरात में 5 विधायक हैं एवं 41 लाख से ज्यादा 13% वोट आम आदमी पार्टी को मिले हैं।गोवा में 2 विधायक हैं,मध्यप्रदेश के सिंगरौली में एक महापौर एवं 51 पार्षद हैं,आने वाले हर प्रदेश के विधानसभा चुनाव में आम आदमी पार्टी अपनी उपस्थिति दर्ज मजबूती के साथ कराने जा रही है।यह सभी बातें भी आदरणीय बड़े साहब को चुभ रही हैं। जो गलत है अपनी लाइन बड़ी कीजिए दूसरे की लाइन मिटा कर अपनी लाइन को बड़ा दिखाना उचित नहीं है। “याचना नहीं अब रण होगा, जीवन जय या मरण होगा” जेल भरो काम करो ,आज ज्ञापन के माध्यम से अपनी बात राष्ट्रपति महोदय तक पहुंचाई गई।