भारतीय जनता पार्टी के प्रदेश के मुखिया
माननीय मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान के निर्देश अनुसार नरेला विधानसभा अंतर्गत करोंद जोन 17 वार्ड नंबर 75,76 ,77 ,78 ,79 ,में लाडली बहना सम्मेलन का आयोजन रखा गया कार्यक्रम में मुख्य अतिथि माननीय कैबिनेट मंत्री विश्वास कैलाश सारंग उपस्थित रहें कार्यक्रम में माताओं बहनों सभी की गरिमामय उपस्थिति रही
कार्यक्रम लाडली बहना सम्मेलन आज
दिनांक 10 अगस्त 2023
दिन गुरुवार
समय दोपहर 2:00 बजे
स्थान सरदार पटेल स्कूल के पास रखा गया नरेला परिवार के मुखिया विश्वास भैया ने कहा कि मेरा नरेला धीरे धीरे मध्य प्रदेश का सबसे अच्छा, प्रगतिशील, विकास के मामले में तीव्र गति से आगे बढ़ता जा रहा है, पूरे भोपाल में सबसे ज्यादा आपके क्षेत्र करोंद में विकास कार्य किया जा रहा है चाहे शासकीय सरदार पटेल सी एम राइस स्कूल हो, करोंद चौराहे से रेलवे फाटक तक स्मार्ट रोड ओवर ब्रिज हो अंडर ब्रिज हो पूरे नरेला विधानसभा की सड़के कॉलोनीयों के रोड नालिएं सभी और भरपूर कार्य किया जा रहा है और अभी भी कई विकास कार्य होने बाकी हैं भोपाल ही नहीं भारत देश का सबसे सुंदर स्कूल बनने जा रहा है सरदार पटेल स्कूल छोला फ्लाईओवर अंडर ब्रिज, मेट्रो रेल, हर वार्ड में पानी की टंकियों का निर्माण संजीवनी क्लीनिक प्रत्येक वार्ड में, महाकाल लोक की तरह भोपाल में खेड़ापति हनुमान मंदिर कोरिडोर बनने जा रहा है सड़क बिजली पानी नालियों का पूर्ण इंतजाम किया जा रहा है पलासी में कॉलेज बनकर तैयार हो रहा है करोड़ों की लागत से निर्मित भवन तेयार हो रहा है, आईटी पार्क में युवाओं के लिए रोजगार सौ बिस्तरों वाला अस्पताल नरेला में बनाया जाएगा,तीन महीनों से माताओं बहनों के खातों में एक हजार रुपए भेजें जा रहे हैं, देश के माननीय प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने पूरे देश के प्रत्येक व्यक्ति को वैक्सीन मुफ्त में लगवाई अभी तक हर जरूरत मंद को गरीब को मुफ्त अनाज दिया जा रहा है मुख्य मंत्री शिवराज सिंह चौहान ने लाखों बहनों की शादी करवाई लाखों बेटियों को लाड़ली लक्ष्मी योजना का लाभ पहुंचाया हजारों बुजुर्गों को तीर्थ यात्रा करवाई शिक्षा के क्षेत्र में छात्र छात्राओं को कोई दिक्कत पढ़ाई में नहीं आने दी केबिनेट मंत्री विश्वास भैया ने कहा कि ये भारतीय जनता पार्टी अभी और भी कार्य करेगी ये ना रुकेगी ना थकेगी अभी देश में प्रदेश में और भी कल्याणकारी योजनाओं को पूरा करने का प्रण हमने लिया है ये विजयी रथ अब नहीं रुकेेगा मंडल अध्यक्ष नीरज पचौरी मंडल अध्यक्ष बब्लेश राजपूत बब्ले्् विजय सिंह गौरी शंकर शर्माा उपस्थित रहे
3,829 Total Views