भारत में आज डॉ भीमराव अंबेडकर जी की जयंती बड़ी धूम धाम से मनाई जा रही
भारत के सविधान निर्माता महान समाज सुधारक भारत रत्न बाबा साहब भीमराव अंबेडकर जयंती पर राज्यपाल मंगुभाई पटेल ने डॉ.अंबेडकर की प्रतिमा पर माल्यार्पण किया। राज्यपाल मंगुभाई पटेल ने कहा कि बाबा साहेब के तीन देवता थे। पहला न्याय, ज्यादा से ज्यादा न्याय प्राप्त करो। दूसरे देवता थे स्वाभिमान, बाबा साहेब को पढ़ाई के दौरान कहा गया था कि आपको 3 पीरियड लेना है, लेकिन उन्होंने कहा मुझे समाज सेवा भी करना है। मैं चार पीरियड लूंगा। तीसरे देवता थे शील, वे कई बार विलायत गए, उन्होंने अपने जीवन कक्ष में लिखा है कि कभी शराब नहीं पी। सिगरेट नहीं पी। डॉ.अंबेडकर के जो अनुयायी हैं, उन्हें भी बाबा साहेब के तीनों देवताओं का अनुसरण करना चाहिए। बाबा साहेब के जीवन से कुछ न कुछ ग्रहण करना चाहिए।