बैरसिया खुलासा रामबाबू मालवीय
बैरसिया। एसडीओपी ऑफिस एवं थाना परिसर में बुधवार को भारतीय स्टेट बैंक के अधिकारियों द्वारा वृक्षारोपण कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम में एसडीओपी आनंद कलादगी एवं बैंक के अधिकारियों ने वृक्षारोपण किया। इस दौरान उप महाप्रबंधक लोकेश चंद ने बताया कि हम इस परिसर में लगभग 100 वृक्ष लगा रहे है। और आने वाले दिनों में सीएम राइस ठाकुर लालसिंह,पीएम श्री सरोजनी नायडू कन्या शाला एवं डिग्री कॉलेज में भी अगले 2 से 3 दिन में लगभग 500 ब्रक्षो का वृक्षारोपण करेंगे। उन्होंने बताया कि इन सभी वृक्षों को हम ट्री गार्ड से सुरक्षित भी कर रहे हैं। इस कार्यक्रम में एसबीआई के सहायक महाप्रबंधक राजीव कुमार, मुख्य प्रबंधक आशीष तिवारी सहित पुलिस कर्मी एवं पत्रकार बन्धु उपस्थित रहे।