भोपाल की सांसद साध्वी प्रज्ञा और सीहोर विधायक सुदेश राय आमने-सामने हैं। दोनों बीजेपी से ही है।
सांसद ने विधायक पर अवैध शराब बेचने का आरोप लगाया है। वहीं, विधायक ने इससे इनकार कर दिया है। विवाद बढ़ने के बाद साध्वी प्रज्ञा अब बैकफुट पर दिख रही हैं।
भोपाल: सांसद साध्वी प्रज्ञा सिंह का भोपाल लोकसभा से टिकट कट गया है। टिकट कटने के बाद सांसद की जो तस्वीर सामने आई है, उससे भाजपा की राजनीति में उथल-पुथल मच गई है। प्रज्ञा सिंह शराब की एक दुकान में तोड़फोड़ की। उन्होंने स्थानीय विधायक सुदेश राय पर भी शराब दुकान संचालन का आरोप लगाया। अपने ऊपर आरोप लगने के बाद सुदेश राय ने भी सांसद के आरोप को बेबुनियाद और मनगढ़ंत बताया है।
वहीं, हमारी पड़ताल में यह बात सामने आई है कि सांसद ने जिस ठेके को विधायक सुदेश राय का होना बताया था, वह दुकान किसी और व्यक्ति के द्वारा संचालित की जाती है। अपने ऊपर लगे दागों से विधायक सन्न हैं। वहीं, विवाद बढ़ता देखकर अब सांसद ने अपने कदम पीछे खींच लिए हैं। वे मीडिया से दूर हो गई हैं। आखिर मामला क्या है और इस मामले की सच्चाई क्या है? इसकी तह तक जाने के लिए नवभारत टाइम्स.कॉम ने सांसद प्रज्ञा सिंह और विधायक सुदेश राय से बात की। सांसद की निकट सहयोगी ने बताया कि सांसद अभी बयान देने के लिए उपलब्ध नहीं है। वहीं, विधायक सुदेश राय ने नवभारत टाइम्स.कॉम से इस मामले में बेबाकी से अपनी बात रखी है।
सूत्रों के अनुसार सांसद साध्वी प्रज्ञा ठाकुर ने खजुरिया कला गांव में जिस शराब की दुकान को विधायक सुदेश राय का होना बताया, वह दुकान महेश गौर नामक व्यक्ति की है।
विधायक ने दी सफाई : विधायक सुदेश राय ने कहा कि मुझे नहीं पता कि सांसद महोदय ने उक्त शराब की दुकान को मेरी दुकान क्यों बताया, जबकि न ही मैं ऐसे कोई व्यवसाय में जुड़ा हूं और नहीं उस दुकान से मेरा कोई संबंध है। यह तो सांसद ही बता सकती हैं कि उन्होंने मेरा नाम क्यों लिया? सांसद को मुझसे नाराजगी क्यों है? मुझे इस बात की कोई जानकारी नहीं है। वहीं, नवभारत टाइम्स.कॉम से बात करते हुए सांसद साध्वी प्रज्ञा ठाकुर की निकट सहयोगी ने बताया कि अभी सांसद बाहर हैं और उनसे बात कर पाना संभव नहीं है। विवाद को बढ़ता देखकर अब खुद प्रज्ञा ठाकुर ने अपने कदम पीछे खींच लिए हैं। पिछले दिनों सांसद ने मीडिया से चर्चा में कहा है कि उन्होंने विधायक का नाम नहीं लिया। उन्होंने अधिकारियों पर विधायक के नाम लेने का आरोप लगा दिया। प्रज्ञा ने अब यह भी कहा कि विधायक सुदेश राय उनकी ही पार्टी से विधायक हैं और राय से उनकी कोई दुश्मनी नहीं है। न ही उन्होंने कोई शिकायत की है। गौरतलब है कि मंगलवार को भोपाल सीहोर सांसद साध्वी प्रज्ञा ठाकुर ने सीहोर जिले की खजुरिया कला गांव में स्कूल के पास स्थित एक शराब के ठेके का ताला तोड़कर शराब हटाई थी। बाद में उन्होंने आरोप लगाया था कि यह ठेका भाजपा विधायक सुदेश राय का है। इसी मामले में तूल पकड़ लिया था। बाद में जांच में यह बात सामने आई थी कि विधायक सुदेश राय का कोई भी ठेका नहीं है। जिस ठेके को बनवाने बंद करवाने प्रज्ञा ठाकुर गई थी, वह ठेका महेश गौर नामक युवक का है।
साध्वी का कट गया टिकट : 2019 में पहली बार भोपाल संसदीय क्षेत्र से साध्वी प्रज्ञा सिंह ठाकुर को संसद का टिकट दिया गया था, लेकिन अभी हो रहे चुनाव में उनका टिकट काट दिया गया है। उनके स्थान पर आलोक शर्मा को टिकट दिया गया है। टिकट कटने के बाद ही साध्वी का शराब की दुकान पर हंगामा करने वाला मामला सामने आ गया है।
4,732 Total Views