भाजपा राज में अब गरीब प्याज ,नमक ,के लिए भी मोहताज
महंगाई ने तोड़ दी कमर ,प्याज के दाम 100 रुपए किलो हो गए ।। धीरू शर्मा
बैतूल।। कांग्रेस के वरिष्ठ नेता एवं पूर्व नपा अध्यक्ष धीरू शर्मा ने विज्ञप्ति जारी करते हुए बताया कि भाजपा सरकार में महंगाई ने आम आदमी की कमर तोड़ दी है ।आसमान छू रही महंगाई ने लोगों का जीना मुश्किल कर दिया है हालत ये है कि जो गरीब कमजोर वर्ग प्याज नमक के साथ अपने और अपने परिवार का पेट भर लेता था भाजपा राज में इसके लिए भी गरीब को मोहताज कर दिया गया है । अब प्याज के दाम 100 रुपये किलो पास पहुंच गए हैं। भाजपा जो अपने आप को गरीबों को अपना हितैषी बताती है तो गरीब के मुहं से निवाला क्यों छीना जा रहा है। । श्री शर्मा ने आरोप लगाया है कि भाजपा सरकार की खराब नीतियों के चलते महंगाई बढ़ रही है ।शर्मा ने मतदाताओं से अपील की है कि जो सरकार आम जनता को सुविधा न दे सके ऐसी भाजपा सरकार को सबक सिखाने का अब मौका आ गया है । अब प्रदेश से इनको हटाने का मौका आ गया है ।उन्होंने कहा कि बैतूल विधानसभा क्षेत्र से लोकप्रिय युवा प्रत्याशी निलय डागा को विजयी बनाएं और प्रदेश में कांग्रेस की कमलनाथ की सरकार बनाएं । कांग्रेस एक ऐसी पार्टी है जो आम जनता के हित में सोचती है और उनके लिए काम करती है ।कांग्रेस की पिछली सरकार इसका प्रत्यक्ष उदाहरण है।श्री शर्मा ने कहा कि रोजमर्रा की उपयोग की सामग्री लगातार महंगी होती जा रही है । दाल, आटा, चावल, तेल के दाम आसमान छू रहे हैं ।अब सब्जी के दाम बढ़ने लगे हैं । जिस तरह प्याज के दाम बढ़े हैं उससे लगता है कि सरकार मध्यम वर्गीय परिवारों को राहत देने में नाकाम रही है।महंगाई बढ़ने के पीछे मुख्य कारण सरकार की खराब नीति के अलावा ट्रांसपोर्ट भी है, क्योंकि डीजल महंगा होने के कारण ट्रांसपोर्ट का व्यय बढ़ गया है जिसके कारण महंगाई बढ़ रही है । महंगाई बढ़ाने के पीछे कालाबाजारी भी है जिस पर भाजपा सरकार का नियंत्रण नहीं है जिसके चलते खाने-पीने के समान महंगे होते जा रहे हैं । राजपूत ने मतदाताओं से अपील कि है कि निलय भैया राजनीति सेवा के लिए करते है इसलिए वे कभी नेता नही बने उन्होंने आपकी सेवा बेटा बन कर की है । निलय भैया को जिताना है और प्रदेश में कांग्रेस की सरकार बनाना है ।
1,701 Total Views