भाजपा मुलताई विधानसभा प्रत्याशी चंद्रशेखर देशमुख का लगातार ग्रामीण अंचलों में जनसंपर्क
मुलताई – विधानसभा क्षेत्र मुलताई में भाजपा के प्रत्याशी चंद्रशेखर देशमुख द्वारा विगत दिनों से लगातार सतत जनसंपर्क किया जा रहा है, 8 नवंबर दिन बुधवार को ग्रामीण अंचल में भाजपा प्रत्याशी चंद्रशेखर देशमुख द्वारा जनसंपर्क कर जनता से प्रदेश में फिर से भाजपा सरकार बनाने के लिए समर्थन एवं आशीर्वाद मांगा गया, जिसमें ग्राम पारेगांव,वलनी, जमबाड़ी, धारणी, खड़ा अमला,सोनोरा, करज गांव, देहगुड़,पिसाटा, जामगांव मोहरखेड़ा साई खेड़ा में ग्रामीण मतदाताओं से विकास करने वाली सरकार बनाने की अपील की गई,भाजपा प्रत्याशी चंद्रशेखर देशमुख ने सभी जनता से जनसंपर्क के दौरान भाजपा की सरकार द्वारा चलाई जा रही जनकल्याण और विकास योजनाओं की जानकारी दी गई और ये भी बताया कि उनके 2013 से 2018 के कार्यकाल में जनता के विकास के लिए उन्होंने बहुत सारे काम किए। भाजपा प्रत्याशी चंद्रशेखर देशमुख ने किसानों से चर्चा करते हुए बताया कि उनके द्वारा कई डैमो का निर्माण कराया गया, जिससे किसानों के कृषि क्षेत्र का रकबा बड़ा जिससे उनके उत्पादन में वृद्धि हुई और उनके जीवन स्तर में सुधार आया। भाजपा मीडिया प्रभारी राघवेंद्र रघुवंशी ने बताया कि इस जनसंपर्क के दौरान भारी संख्या में मातृ शक्ति का समर्थन भी मिला। लाड़ली बहना योजना, प्रधानमंत्री आवास योजना, उज्जवला योजना, किसान सम्मान निधि जैसी कल्याणकारी और विकास योजनाओं का लाभ किसी न किसी परिवार को अवश्य मिला हुआ है। इन तमाम योजनाओं से साफ है कि इस बार के चुनाव में जनता चंद्रशेखर देशमुख की ओर से चुनाव लड़ रही हैं और इस बार जनता की लड़ाई कांग्रेस से है। इस जनसंपर्क के दौरान भाजपा प्रत्याशी चंद्रशेखर देशमुख के साथ विधानसभा प्रभारी राजू अनुराग पवार, कीर्ति यादव, रितेश सिंह परिहार,सहित अन्य भाजपा कार्यकर्ताओं की उपस्थिति रही।
3,791 Total Views