भाजपा नेता द्वारा अपने आप को मुख्य कार्यपालन अधिकारी आठनेर सरपंच बताकर सचिन पर गलत तरीके से राशि निकालने का बना रहा है दबाव 

दीपक चौरे जनपद सदस्य
बैतूल।भाजपा नेता द्वारा अपने आपको मुख्य कार्यपालन अधिकारी आठनेर सरपंच बताकर सचिव पर गलत तरीके से राशि निकालने का दबाव बनाया जा रहा आदिवासी महिला सचिव द्वारा लिखित तौर पर जनपद सदस्य के नाम से एक आवेदन दििया जिसमें यह बताया गया कि भाजपा का नेता मंडल अध्यक्ष का करीबी ग्रामीण मंडल महामंत्री धनराज गावंडे द्वारा सचिव पर फर्जी तरीके से राशि निकालने का दबाव बनाया जा रहा है राशि नहीं निकालने पर सचिव पर राजनीतिक दबाव बनाकर गलत तरीके से फंसा कर सस्पेंड करने एवं ट्रांसफर करने की धमकी दी जा रही है साथ ही साथ भाजपा नेता की गुस्ताखी देखो की मुख्य कार्यपालन अधिकारी के ऑफिस में जाकर अपने आपको सरपंच बताया गया एवं सचिव की झूठी शिकायत कर उसे तत्काल निलंबित करने को लेकर आवेदन दिया गया है वह वही जनपद सदस्य्य्य्य्य दीपक चौरे ने कहा की मेरे जनपद क्षेत्र एवं आदिवासी महिला सचिव का आवेदन मुझे लिखित तौर से प्राप्त हुआ एवं उसमें साफ शब्दों में सचिव द्वारा लिखा गया है कि धनराज गावंडे द्वारा उनके ऊपर प्रेशर बनाया जा रहा है कि मुझे पैसे निकाल कर दो अन्यथा मैं तुम्हें सस्पेंड करवा दूंगा आठनेर जनपद पंचायत के जनपद सदस्य श्री दीपक चौरे एवं आप पार्टी के युवा मोर्चा जिला अध्यक्ष ने बताया कि आठनेर की हर पंचायतों में भाजपा नेताओं द्वारा इसी प्रकार से सचिव पर दबाव बनाकर दलाली ली जा रही है जोकि गलत है लेकिन शासन-प्रशासन इनका होने के कारण सचिवों पर प्रेशर बनाकर गलत तरीके से राशि निकाली जा रही है जो कि गलत है अगर इस प्रकार से क्षेत्र में पंचायतों के विकास कार्य करने वाले कर्मचारियों पर नेता कर दबाव बनाएंगे तो क्षेत्र का विकास कैसे होगा और कभी भी कोई भी कर्मचारी फिर विकास कार्य के प्रति अच्छी गुणवत्ता नहीं ला पाएगा क्योंकि नेताओं को कमीशन भी देने हैं यही सोच कर गुणवंता ही कार्य किए जाएंगे जिस प्रकार भाजपा के नेता एक जिम्मेदार अधिकारी के सामने जाकर जो छूटे पद का बखान करते कार्य करते हैं प्रश्न यह उठता है कि क्या और भी अन्य भाजपा कार्यकर्ता बड़े कार्यालय में जाकर के सरकारी अधिकारियों को गुमराह करने का कार्य करते होगे

Loading

WhatsApp
Facebook
Twitter
LinkedIn
Email

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

ब्रेकिंग न्युज:२७/०२/२०२५ गुरुवारी सायंकाळी ५ वाजता घडलेले घटना सुमारे २५ वर्षाचा असणारा भोगवटा दाखला २ दिवसापूर्वीच स्वतः देऊन सत्यता पडताळून नही ब ‘ प्रभात सहाय्यक आयुक्त सोनल देशमुख यांनी कोणाच्या सांगण्यावर केली JCB ने तोडक कारवाई न्यायालया पेक्षा मोठ्या आहेत का सोनल देशमुख?

कल्याण- डोंबिवली महानगर पलिका ब ‘प्रभाग क्षेत्र सहाय्यक आयुक्त सोनल देशमुख यांनी

Loading

Search