बैरसिया खुलासा रामबाबू मालवीय
बैरसिया के वार्ड नंबर 4 के पार्षद संजय कुशवाह और उनके वार्ड निवासी दीपक कुशवाह की ऑडियो रिकॉर्डिंग पिछले कुछ दिनो से सोशल मीडिया पर आकर्षण का केंद्र बनी हुई थी। शिकायतकर्ता दीपक ने कहा कि मैं विपक्ष के लोगों के बहकावे में आकर चंद पैसों के लालच में यह वीडियो एडिटिंग करवा कर मैंने वायरल की थी और थाना बैरसिया में पार्षद की शिकायत भी की थी। हम दोनों के बीच में पैसे का लेनदेन था। जबकि मुझे सच्चाई का पता चला तो मैंने अपनी शिकायत वापस ले ली। पार्षद संजय और मेरे बीच में कोई भी बातचीत नहीं हुई थी। शिकायतकर्ता ने अपनी शिकायत वापस ले ली है। पार्षद संजय ने बताया कि हम दोनों के बीच कोई भी बात नहीं हुई है यह सब विपक्ष की रचाई हुई साजिश है जिससे मध्य प्रदेश के चुनाव को लेकर विपक्ष के लोग हमें बदनाम करना चाहते हैं। बैरसिया थाना प्रभारी ने बताया कि दीपक द्वारा 7/07/23 को लिखित शिकायत थाना बौरसिया में की गई थी। जो कि 09/07/23 को शिकायत कर्ता दीपक कुशवाह द्वारा लिखित आवेदन देकर अपनी शिकायत वापस ले ली गई है।