वरिष्ठ पत्रकारों के द्वारा ध्यानाकर्षण के बाद बदला जाएगा चौराहे पर लगा बोर्ड
भगवान परशुराम के नाम से लगेगा नया बोर्ड
नपाध्यक्ष ने दिया अश्वाशन
एंकर/सीहोर
सीहोर के प्रमुख चौराहों में से एक माना जाने वाला भगवान परशुराम चौराहा(कोतवाली चौराहा) जिस पर लगे बोर्ड पर त्रुटि वश भगवान परशुराम का नाम महर्षि परशुराम लिखा गया था सीहोर वरिष्ठ पत्रकार विनय भटेले, सोनू योगी, महेश शर्मा व प्रेम राय के द्वारा यह मामला नपा अध्यक्ष के ध्यानाकर्षण में लाने के बाद नपाध्यक्ष विकास प्रिंस राठौर ने आश्वासन दिया है कि शीघ्र ही भगवान परशुराम के नाम से नया बोर्ड लगा दिया जायेगा और बोर्ड में सुधार कर लिया जाएगा।