बैरसिया खुलासा सोनू शर्मा
बैरसिया मे आज ब्राह्मण परिषद ने पंडित आशुतोष वशिष्ठ ( बल्लू भैया ) का जन्मदिन बड़ी उत्साह और धूमधाम से मनाया, सभी ने फूल माला पहनाकर जन्मदिन की बधाई और शुभकामनायें दी,इस मोके पर ब्राह्मण परिषद बैरसिया के अध्यक्ष रविशंकर शर्मा, पंडित सोनू शर्मा, विशाल शर्मा, पत्रकार माधो सिंह दांगी सहित अन्य लोग उपस्थित रहे, हम आपको बता दे की, वशिष्ठ बैरसिया ही नहीं राजधानी मे भी एक चर्चित चेहरा है आज उनके जन्मदिन पर उनके चाहने वाले ने जगह जगह जन्मदिन मनाया और फूल माला पहनाकर स्वागत कर जन्मदिन की बधाई और शुभकामनायें दी वही बल्लू वशिष्ठ ने सभी का आभार व्यक्त किया।