बैरसिया खुलासा रामबाबू मालवीय
बैरसिया मे रामादलम् हिंदू संगठन द्वारा नगर के बस स्टैण्ड चौराहा पर बॉलीवुड की आदिपुरूष नामक फ़िल्म में सनातन धर्म का अपमान किया है। आपको बता दें कि का रामा दलम द्वारा बॉलीवुड को कचरा बॉलीवुड कह कर नामकरण किया गया। साथ ही साथ हिंदू संगठन ने अपना गुस्सा,विरोध स्वरूप कचरा बॉलीवुड का पुतला दहन, नारेबाजी करते हुए दर्शाया गया। इस मौके पर योगेश शर्माा ,दिनेश साहू,मनोज श्रीवास्तव,नीरज सागर, वीरेंद्र राजपूत,हरीश चौरसिया,संतोष श्रीवास्तव ,अजीत सोनी,जलज चौरसिया,अभिषेक मालवीय, मोनू बेहरिया, सेटू मालवीय,अंकित श्रीवास, राहुल श्रीवास, दीपक,चंचल ,जय सिंह सहित अनेक लोग उपस्थित रहे।।