स्वच्छता की पाठशाला एवं कार्यशाला का हुआ भव्य आयोजन।बैरसिया में स्वच्छ भारत मिशन के अंतर्गत बैरसिया शहर को कचरा मुक्त शहर बनाने में महत्वपूर्ण योगदान देने वाले सफाई मित्रों की क्षमता वर्धन के लिए नगर पालिका बैरसिया ने बुधवार को एक कार्यशाला का आयोजन किया। आपको बता दें कि आयोजन नगर के अम्बेडकर पार्क में किया गया।कार्यशाला का प्रारंभ नगर परिषद की नगर पालिका अध्यक्ष तनुश्री कुलदीप सिंह राठौड़ ने किया। कार्यशाला में सफाई मित्रो की भूमिका के बारे में बताया गया।एवं सफाई मित्रों हेतु शासन की योजनाओं की जानकारी वीडियो के माध्यम से भी दी गई। सफाई मित्रो के व्यक्तिगत स्वास्थ्य एवं महिला सफाई मित्रों की स्वास्थ्य सुरक्षा हेतु चर्चा का सत्र रखा गया। तत्पश्चात सभी सफाई मित्रों का स्वास्थ्य परीक्षण सिविल अस्पताल द्वारा किया गया। कार्यक्रम में नगर पालिका सीएमओ जाहिद अली, स्वच्छता एवं ठोस अपशिष्ट प्रबंधन के सभापति नीरज नामदेव, स्वच्छता निरीक्षक संजीव गुप्ता, स्वच्छता निरीक्षक ब्रजेश सोनी, सहायक राजस्व निरीक्षक सुरेश मालवीय, जल शाखा प्रभारी राधेश्याम साहू,सचिन साहू ,सहित अनेक अधिकारी एवं कर्मचारी गण मौजूद रहे।