बैरसिया MP खुलासा //स्टार ब्रांड प्लस पेप्सी में निकले कीड़े बच्चों की जिंदगी को खतरा।
आजकल आए दिन घटिया ब्रांड अपना अपना धंधा चलाने के लिए बच्चों के जीवन के साथ खिलवाड़ कर रहे हैं । हम बात कर रहे हैं स्टार स्टार प्लस ब्रांड जैसी छोटी मोटी पेप्सी कंपनियों और कारखानों के विषय में आप देख रहे हैं 1 रुपय वाली पाउच के रूप में पेप्सी बनाकर हमारे बच्चों के भविष्य के साथ जहर घोलने का काम कर रहे हैं । और बच्चों के माता-पिता आम नागरिकों को भी इस पर विशेष ध्यान देना चाहिए। कि हमारा बच्चा ठंडाई के नाम से क्या जहरीले पदार्थ खा रहा है । इससे शरीर पर और मानसिक तौर पर बच्चे छोटी-छोटी बीमारियां और समस्याएं बढ़ती जा रही हैं । शासन प्रशासन का इस तरफ बिल्कुल भी ध्यान नहीं है। हम सभी बच्चों को और आम जनता को जागरुक करने का कार्य करें।