बैरसिया MP खुलासा //सांसद प्रतिनिधि रामभाई मेहर ने खेत मे गेहूं काटकर सुनी मजदूरों की दर्द भरी समस्याएं 

बैरसिया MP खुलासा


विधान सभा बैरसिया में दर्द भरी समस्या सुनाते हुए मजदूरो ने बताया ना उज्वला मिली ना पीएम आवास योजना का लाभ। बैरसिया में म.प्र.के पूर्व मुख्यमंत्री एवं राज्यसभा सदस्य दिग्विजय सिंह के सांसद प्रतिनिधि और कांग्रेस के हमेशा सक्रिय रहने वाले नेता रामभाई मेहर बैरसिया विधानसभा क्षेत्र में लगातार युवाओं, किसानों एवं मजदूरों की समस्याएं उनसे मिलकर खेतों एवं गांव, गांव पहुंचकर सुनते आ रहे हैं। आपको बता दें कि इसी कड़ी में रामभाई मेहर ने शनिवार को ग्राम निपानिया जाट में किसान लोकेंद्र जाट के खेत में गेंहू काट रहे मजदूरों के बीच पहुँचकर पहले तो उनके साथ गेंहू काटे और बाद में वहीँ मजदूरों के साथ बैठकर उनकी दुख दर्द भरी समस्याएं सुनी। और सांसद प्रतिनिधि रामभाई ने मजदूरों को उनकी बिजली,पानी एवं अन्य कई समस्याओं को जाना और आगामी विधानसभा चुनावों में मध्यप्रदेश में काग्रेस की कमलनाथ सरकार बनने पर समस्याएं हल करवाने का आश्वासन दिया।

Loading

WhatsApp
Facebook
Twitter
LinkedIn
Email

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Search