बैरसिया खुलासा रामबाबू मालवीय
बैरसिया में 30 सितंबर को कांग्रेस पार्टी की जन आक्रोश यात्रा निकाली जाएगी। जिसका उद्देश्य लेकर कांग्रेस की वरिष्ठ कार्यकर्ता आशा कमले भी जनसंपर्क हेतु जनता के बीच पहुंच रही है।और उनसे अपनी-अपनी समस्याओं को लेकर गांव गांव में चर्चा कर रहीं हैं। इसी कड़ी में श्री हिंदू उत्सव समिति बसई कार्यालय पर पहुंची और सभी को श्री गणेश उत्सव की शुभ कामनाएं प्रदान की। वहां पर समिति के सभी सदस्यों ने आशा कामले का पुष्प मालाएं एवं पुष्प गुच्छ भेंट करते हुए अपने कार्यालय में स्वागत सम्मान किया ।आशा कामले ने कहा कि हम जनता से उनकी चर्चा उनके कुछ काम सरकार द्वारा न होने पर जो समस्याएं आ रही है। उनको लेकर जन आक्रोस यात्रा निकाल रहे हैं। जो की बैरसिया से शुरू होकर भोपाल में संपन्न होगी।आपको बता दें की आशा कामले कांग्रेस पार्टी से विधानसभा टिकट के लिए प्रबल दावेदार भी हैं। जो कई वर्षों से जनता एवं महिलाओं के हित में कार्य कर रही है। इस मौके पर श्री हिंदू उत्सव समिति बसई संरक्षक भुवनेश्वर शर्मा, डॉक्टर धीरज कुशवाह, सतीश यादव, बल्ली पटेल,दिनेश प्रजापति,समिति अध्यक्ष देव कुशवाह, उपाध्यक्ष मनोज कुशवाह,कोषाध्यक्ष राजेश कुशवाह सहित अनेक लोग उपस्थित रहे।