बैरसिया MP खुलासा
बैरसियामें शासकीय सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र के पास ब्लॉक कॉलोनी में विगत दिनों से चल रहे मंदिर शिखर निर्माण में आज श्री गुप्तेश्वर महादेव मन्दिर ब्लॉक कालोनी बैरसिया के चोटी शिखर पूर्ण होने पर प्रसिद्ध शिखर शिल्पकार रविराज करडखेले एवं उनके सभी शिल्पियों का मन्दिर समिति ने गमछा,भगवा टोपी और तिलक लगाकर श्रीफल भेंटकर सम्मानित किया । आपको बता दें कि चोटी शिखर 101 फिट की पर पूर्ण हुआ है और 7 फिट कलश स्थापना होनी है जोकि मंदिर का पूर्ण शिखर 108 फिट ऊंचा रहेगा । इस अवसर परसमिति के अध्यक्ष पंडित हरिशंकर भार्गव, पंडित रामदयाल दुबे, सचिव भगवान दास नामदेव, हेमराज साहू, रामजनक यादव,दिनेश पाठक ,बृजगोपाल नामदेव रूपेश नरवरिया , सहित कई भक्तजन उपस्थित रहे।