बैरसिया खुलासा रामबाबू मालवीय
प्रसादी वितरण के साथ दिन भर चला भंडारा । बैरसिया के ग्राम डूंगरिया मे मंगलवार को श्री राम जानकी मंदिर झंडा चौक में नव कुंडात्मक श्रीराम महायज्ञ का पूर्ण आहुति के साथ समापन हुआ। आपको बता दें कि यज्ञाचार्य पंडित निरंजन प्रसाद शर्मा ने वैदिक मंत्रोच्चार के साथ 108 यजमानों से पूर्णाहुति दिलाई। इस महायज्ञ में प्रतिदिन 2 से ढाई हजार लोगों ने भोजन प्रसादी ग्रहण की अंतिम दिन 10 से 12000 की जनसंख्या ने प्रसाद ग्रहण किया। निरंजन शर्मा ने रामनाम को सभी मनोरथ पूर्ण करने वाले कामधेनु गाय के समान बताया। वहीं दिनभर श्री राम संकिर्तन चलता रहा। भागवत कथा बाचक साध्वी रेखा शास्त्री ने अंतिम दिन श्रीकृष्णलीला एवं ब्रज की होली की कथा सुनाई और फूलों व रंग-गुलाल, लट्ठमार होली का सजीव चित्रण किया।भारतीय किसान संघ जिला मीडिया प्रभारी विनय पटेल सहित पदधिकारियो ने यज्ञाचार्य कथा बाचक एवं यजमानों का स्वागत किया।यज्ञ आचार्य निरंजन शर्मा एवं कथावाचक रेखा शास्त्री को पुष्प मालाएं पहना कर टाबिल भेंट कर स्वागत किया। इस मौके पर,गिरवर सिंह,परमोल सिंह, अरविंद सिंह,देवेंद्र सिंह,बलराम सिंह, शंकर, आकाश,दीपक सहित बड़ी संख्या में श्रद्धालु उपस्थित रहे।