बैरसिया खुलासा रामबाबू मालवीय
प्राथमिक शिक्षक भर्ती प्रक्रिया रोस्टर 51000 पदों पर बैकलॉग पदों पर जारी किया जाना था। बैकलॉग पदों के विषय अंतर्गत स्कूली शिक्षा मंत्री इंदर सिंह परमार के समक्ष ज्ञापन दिया गया तो मंत्री परमार ने साफ इंकार करते हुए ज्ञापन को अपने पास रख लिया। आपको बता दें कि मंत्री परमार ने यह कहकर पल्ला झाड़ दिया कि अभी हमारे राज्य में पद खाली नहीं है जबकि पिछले 12 वर्षों से भर्ती हुई नहीं थी 12 वर्षों बाद द्वितीय काउंसलिंग 28 फरवरी 2023 को होना था 1.25 लाख पोस्ट वर्ग 3 के लिए रिक्त पड़ी हुई हैं द्वितीय काउंसलिंग का लेटर भी जारी किया गया था किंतु मंत्री परमार से पूछने पर उन्होंने साफ इनकार कर दिया द्वितीय काउंसलिंग का अभी तक कोई लेटर जारी नहीं किया गया। क्योंकि पिछले 12 वर्षों में कई शिक्षक सेवानिवृत्त भी हुए हैं। मंत्री परमार को दिए गए ज्ञापन में 4 बिंदु मुख्य रूप से रखे गए हैं।
1. प्राथमिक शिक्षक द्वितीय चरण का रोस्टर 51हज़ार पदों एवं प्रथम चरण के शेष बचे बैकलॉग पदों के साथ न्याय संगत तरीके से जारी किया जाए।
2. प्राथमिक शिक्षकों में ऐसे उम्मीदवार जो माध्यमिक एवं उच्च माध्यमिक पदों पर नियुक्त हो चुके हो कौन से वेटिंग क्लियर करवाई जाए।
3. वेटिंग क्लियर करने के पश्चात द्वितीय चरण कराया जाए।
4. माध्यमिक एवं उच्च माध्यमिक शिक्षकों उपेक्षित विषयों जैसे हिन्दी,विज्ञान एवं गणित में पद वृद्धि कर तृतीय चरण प्रारंभ किया जाए।
1,571 Total Views