Thursday, 20 April, 2023

बैरसिया MP खुलासा//शिक्षक भर्ती प्रक्रिया रोस्टर 51हज़ार पदों पर बैकलॉग पदों के लिए आवेदन कर्ताओं से मंत्री परमार ने साफ इनकार किया

बैरसिया खुलासा रामबाबू मालवीय


प्राथमिक शिक्षक भर्ती प्रक्रिया रोस्टर 51000 पदों पर बैकलॉग पदों पर जारी किया जाना था। बैकलॉग पदों के विषय अंतर्गत स्कूली शिक्षा मंत्री इंदर सिंह परमार के समक्ष ज्ञापन दिया गया तो मंत्री परमार ने साफ इंकार करते हुए ज्ञापन को अपने पास रख लिया। आपको बता दें कि मंत्री परमार ने यह कहकर पल्ला झाड़ दिया कि अभी हमारे राज्य में पद खाली नहीं है जबकि पिछले 12 वर्षों से भर्ती हुई नहीं थी 12 वर्षों बाद द्वितीय काउंसलिंग 28 फरवरी 2023 को होना था 1.25 लाख पोस्ट वर्ग 3 के लिए रिक्त पड़ी हुई हैं द्वितीय काउंसलिंग का लेटर भी जारी किया गया था किंतु मंत्री परमार से पूछने पर उन्होंने साफ इनकार कर दिया द्वितीय काउंसलिंग का अभी तक कोई लेटर जारी नहीं किया गया। क्योंकि पिछले 12 वर्षों में कई शिक्षक सेवानिवृत्त भी हुए हैं। मंत्री परमार को दिए गए ज्ञापन में 4 बिंदु मुख्य रूप से रखे गए हैं।
1. प्राथमिक शिक्षक द्वितीय चरण का रोस्टर 51हज़ार पदों एवं प्रथम चरण के शेष बचे बैकलॉग पदों के साथ न्याय संगत तरीके से जारी किया जाए।
2. प्राथमिक शिक्षकों में ऐसे उम्मीदवार जो माध्यमिक एवं उच्च माध्यमिक पदों पर नियुक्त हो चुके हो कौन से वेटिंग क्लियर करवाई जाए।
3. वेटिंग क्लियर करने के पश्चात द्वितीय चरण कराया जाए।
4. माध्यमिक एवं उच्च माध्यमिक शिक्षकों उपेक्षित विषयों जैसे हिन्दी,विज्ञान एवं गणित में पद वृद्धि कर तृतीय चरण प्रारंभ किया जाए।

 1,571 Total Views

WhatsApp
Facebook
Twitter
LinkedIn
Email

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Bhopal mp khulasa//सेन समाज का 62 वां श्रृंगार दर्शन कार्यक्रम संपन्न, स्थानीय विधायक भगवानदास सबनानी की उपस्थिति में मृत्यु भोज कुरूति समाप्ति का लिया संकल्प

पत्रकार संजव सराठे मो – 7509116765 सेन महाराज का 62 वां श्रृंगार

 3,515 Total Views

Indor mp khulasa//जिस बदमाश पर एक रुपट्टी का ईनाम रखा वह पुलिसकर्मी के मकान में काट रहा था फरारी,डीसीपी विनोद मीणा ने मीडिया को दी जानकारी 

जिस बदमाश पर एक रुपट्टी का ईनाम रखा वह पुलिसकर्मी के मकान

 9,304 Total Views

Search