बैरसिया MP खुलासा
बैरसिया में 22.03.2023 को स्वामी विवेकानंद शा.महाविद्यालय द्वारा छात्रों को दी जाने वाली सुविधाओं के बारे में भ्रामक न्युज समाचार प्रकाशित किया गया था।आपको बता दें कि इस संदर्भ में हमारी खुलासा न्यूज़ की टीम द्वारा महाविद्यालय पहुंचकर प्रिंसिपल राजू तिलंथे से चर्चा की क्या कुछ कहा आइए जानते हैं। प्रिंसिपल:- यह बताना चाहूंगा कि महाविद्यालय परिसर में फुटबॉल, बॉलीवाल, वेडमिंटन, बास्केट बॉल एवं खो-खो के आउटडोर खेल मैदान विगत 02 वर्ष से विकसित किए चुके हैं, एवं सुविधायुक्त पार्किंग सेड परिसर में विद्यमान है। छात्रों को धूप में बैठने हेतु घास के मैदान एवं फूलों का बगीचा लगाया गया है। साथ ही पूरा परिसर सी सी टी व्ही कैमरे से सुसज्जित है। सुरक्षा गार्ड दिन में एवं रात में पुरे समय घूमते रहते है। छात्रों को शुद्ध जल प्रदान करने हेतु आर ओ युक्त पेय जल सुविधा एवं स्वच्छ टॉयलेट की सुविधा उपलब्ध है। अध्ययन हेतु लाइब्रेरी में वाई-फाई की सुविधा है। उपस्थिति हेतु बायोमेट्रिक मशीन लगाई गई है। शासन से प्राप्त ग्रांट का नियमानुसार उपयोग किया जा रहा है। महाविद्यालय को उपरोक्त सुविधाओं के कारण ही नैक द्वारा मूल्यांकन कर बी प्लस ग्रेड प्रदान किया गया है, जो महाविद्यालय की बड़ी उपलब्धि है। हमारे महाविद्यालय में सभी प्रकार की छात्र, छात्राओं के लिए सुविधाएं उपलब्ध हैं । कोई भी शिक्षा विभाग , पत्रकारगण या अन्य नागरिक भी स्वयं आकर विद्यालय में भ्रमण कर जानकारी प्राप्त कर सकते हैं।
1,342 Total Views