बैरसिया खुलासा रामबाबू मालवीय
बैरसिया के ग्राम हर्राखेड़ा शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय के तत्वाधान में भारत सरकार के आग्रह पर पांच दिवसीय गतिविधियों की श्रंखला में आयोजित कार्यक्रम में पेंटिंग,रंगोली के साथ-साथ बृहद रैली का आयोजन और वोट देने के लिए जागरूक किया गया। आपको बता दें कि जिसका उद्देश्य विद्यालयों के संबंध में जन जागरणता बढ़ाना छात्रों बालकों में विद्यालयों के संबंध में जन जागरूकता उत्पन्न करना। विद्यालय के उत्कृष्ट प्रेरक मंडल के रूप में गुणवत्ता के प्रतीक के रूप में कर सकें। इस पर सभी के गहन विचार है। इस मौके पर विद्यालय के प्राचार्य वेदव्यास विजयवर्गीय,नरेंद्र दुबे, हर्राखेड़ा के सरपंच मचल मालवीय समाजसेवी मनोहर नागर,मण्डल उपाध्यक्ष कुलदीप नागर, बाल किशन भगवान सिंह,शिक्षक एवं विद्यालय के छात्र-छात्राएं बड़ी संख्या में उपस्थित रहे।
2,131 Total Views