बैरसिया खुलासा रामबाबू मालवीय
बैरसिया शहर में आए दिन छोटी बड़ी वारदातें होती जा रही है । आपको बता दें कि इसी की कतार में गुरुवार हाट बाजार बैरसिया में किन्नरों का रूप धारण करके दो लड़के घूम रहे थे। और आमजन और दुकानदारों से मनमानी रकम वसूल रहे थे। वही किन्नरों के समूह को पता चला कि कोई अन्य किन्नर शहर में अपना हाथ साफ कर रहे हैं।तभी किन्नरों के समूह ने उन लड़कों को मार्केट में ही दबोज लिया उनकी बहुत पिटाई की निर्वस्त्र करके पूरे शहर में घुमाया कुछ समय बाद पुलिस के जवानों को सूचना मिलने पर पुलिस के जवानों ने उन्हें बचाया और हवालात में बंद करदिया। पुलिस ने तत्काल मामले को संज्ञान में लेते हुए कार्यवाही शुरू कर दी है।
873 Total Views