बैरसिया खुलासा रामबाबू मालवीय
बैरसिया में हर वर्ष की भांति इस वर्ष भी वैष्णव परिवार द्वारा झिरिया मंदिर शिवाजी चौक पर श्री कृष्ण जन्माष्टमी महोत्सव कार्यक्रम आयोजित किया जा रहा है। आपको बता दें कि इस भव्य आयोजन में सुप्रसिद्ध भजन गायिका एवं गायको द्वारा मधुर भजनों का प्रस्तुतीकरण किया जाएगा। जिसमें प्रदेश के मधुर वाणी के धनी भजन गायिका अक्षिता चौहान उज्जैन,मंजीत राव भोपाल,भजन गायक गुना सहित उत्सव नगरी बैरसिया के अनेक कलाकारों द्वारा मधुर संगीत का अमृत बरसने जा रहा है। जिसमें आप सभी धर्मप्रेमी बंधु एवं समस्त नगर वासी सादर आमंत्रित हैं। पता :- झिरिया मंदिर वार्ड नंबर 09 शिवाजी चौक होली पूरा बैरसिया। समय – रात्री 8:00 बजे से श्रीकृष्ण इच्छा तक । आयोजक द नेशनल पावर ग्रुप प्रदेश अध्यक्ष पंडित जयनारायण बैरागी एवं समस्त वैष्णव परिवार बैरसिया
7,093 Total Views