बैरसिया खुलासा रामबाबू मालवीय
विधानसभा बैरसिया में शामिल सभी आंगनबाड़ी केंद्रों पर बिजली की व्यवस्था नहीं है।पंखे और बल्बों पर जंग छा रहा है।आपको बता दें कि हमारी खुलासा टीम ने स्वास्थ्य विभाग डॉक्टरों सहित आंगनवाड़ी आशा कार्यकर्ता एवं अधिकरियों से बात करने पर उन्होंने बताया कि ब्लॉक बैरसिया एवं नगरपालिका बैरसिया के सभी आंगनबाडियों में 2015 से भवनों का नव निर्माण किया गया था।जबकि पंखे और बल्ब उसी समय से सभी आंगनबाड़ियों में व्यवस्थित रूप से लगे हुए जंग खा रहे हैं।किंतु शासन-प्रशासन की नजर से कैसे बचे हुए हैं।आंगनवाड़ी कार्यकर्ता एवं छोटे,छोटे छात्र,छात्राओं सहित मुख्यमंत्री चौहान की लाड़ली बहनों को भी बड़े कतार में आंगनवाड़ी में खड़े रहने पर भयानक गर्मी का सामना करना पड़ रहा है।सन 2015 से अभी तक बैरसिया विधायक, जनपद अध्यक्ष, नगर पालिका अध्यक्ष, सीओ, सीएमओ सहित पार्षदों, सरपंचों , सचिवों का भी इस मामले पर ध्यान नहीं है।आशा कार्यकर्ताओं ने शासन,प्रशासन से न्यूज़ के माध्यम से आग्रह व निवेदन भी किया है। कि जल्द से जल्द हमारे सभी आंगनबाड़ियों में बिजली कनेक्शन की व्यवस्था कराई जाए।