बैरसिया खुलासा रामबाबू मालवीय
सुबह से ही बारिश ने अपने पैर जमा रखें थे मौसम में परिवर्तन हुआ बादलों ने पूरे इलाके को अपने आगोश में ले लिया और तेज रफ्तार की हवा पानी के साथ बारिश होने लगी। अब ऐसा लग रहा है कि शरद ऋतु के बाद ग्रीष्म ऋतु नहीं सीधे वर्षा ऋतु प्रारंभ हो गई है। इतनी बरसात हो रही है कि पूरा क्षेत्र जलमग्न हो उठा है। बही रानू मालवीय रायसेन ने बताया कि अधिक वर्षा होने के कारण शादियों के सीजन में बहुत समस्याएं आ रही हैं। जहां अप्रैल,मई के महिने में तेज धूप से लोग परेशान होते थे। तेज हवा,आंधी, बारिश होने से टेंट, मंडप उखड़ ने से मेहमान हो रहे हैं। परेशान टेंट, मंडप को पकड़ कर, छाता लगाकर लगुन,फलदान और शादियों के कार्यक्रम करना पड़ रहा है।
2,488 Total Views