बैरसिया मैं मुख्यमंत्री कन्यादान योजना अंतर्गत मानस भवन बस स्टैंड पर 30 जोड़ों का विवाह सम्मेलन आयोजित किया गया। आपको बता दें कि इस मौके पर नगर पालिका अध्यक्ष तनुश्री कुलदीप सिंह राठौड़ और कार्यक्रम नोडल अधिकारी सफदर खान, समग्र सामाजिक सुरक्षा अधिकारी शोएब जमाल द्वारा विवाह की रस्में पूरी करते हुए कन्यादान भी लिया गया। बैरसिया विधायक विष्णु खत्री एवं नगर पालिका अध्यक्ष तनु श्री कुलदीप सिंह राठौड़ के नेतृत्व में सफलतापूर्वक संपन्न हुआ। सभी अतिथियों द्वारा दूल्हा-दुल्हन को अपने वैवाहिक जीवनके लिए ढेर सारी शुभकामनाएं एवं बधाइयां भी प्रेषित की गई। कार्यक्रम में विधायक विष्णु खत्री, एसडीएम आदित्य जैन, नगर पालिका अध्यक्ष तनुश्री कुलदीप सिंह राठौड़ ,जनपद अध्यक्ष प्रतिनिधि कुबेर सिंह गुर्जर, सीएमओ जाहिद अली ,जिला महामंत्री जयनारायण बैरागी ,नगर पालिका उपाध्यक्ष हरिनारायण कुशवाह, सभी पार्षदगण अधिकारीयों,कर्मचारियों सहित बड़ी संख्या में लोग उपस्थित रहे।
1,275 Total Views