बैरसिया MP खुलासा
बैरसिया का प्रसिद्ध मां हरसिद्धि मंदिर तरावली में चैत्र मास की नवरात्री के पावन मेले में भक्तो की भारी संख्या में श्रद्धालुओं की कतार देखने को मिली है।आपको बता दें कि नवरात्रि के शुभ अवसर पर श्री मालवीय रजक युवा कल्याण सेवा समिति बैरसिया भोपाल मध्यप्रदेश द्वारा सर्वप्रथम माई को भोग लगाया गया। और खुशी खुशी माँ के जयकारे लगाए साथ ही फलहारी वितरण कर माई का आशीर्वाद प्राप्त किया। दिनभर माता मन्दिर प्रागण मे माता जी के भक्तो एवं माताए, बहनो और बच्चे बुजुर्गो को प्रसाद वितरण किया गया। समिति के सभी सदस्यों ने माता के दर्शन किए ओर माॅं के दरबार में सेवा प्रदान की। समिति के सभी सदस्यों ने मां के चरणों में अपनी उपस्थिति दर्ज कराई ।