बैरसिया खुलासा रामबाबू मालवीय
सोमवार 8 मई 2023 को मां हरसिद्धि मंदिर तरावली कला में मालवीय रजक समाज द्वारा सम्मेलन लगातार 48 वाँ आदर्श सामूहिक विवाह सम्मेलन का आयोजन रखा गया।आपको बता दें कि सम्मेलन में 7 जोड़ों का विवाह संपन्न हुआ।बही श्री मालवीय रजक युवा कल्याण सेवा समिति बैरसिया जिला भोपाल के अध्यक्ष धीरज मालवीय के नेतृत्व में समिति के सभी पदाधिकारियों द्वारा वर वधु को राष्ट्रीय संत बाबा श्री गाडगे जी महाराज का प्रतीक चिन्ह (चित्र) स्वरूप सादर भेंट कर नव जीवन की मंगलमय कामनाओं के साथ बधाई एवं शुभकामनाएं दी गई ।