बैरसिया MP खुलासा//भयंकर हवा और पानी से गरीबों की घर गृहस्ती हुई बर्बाद गरीबों ने SDM आदित्य जैन को सौंपा ज्ञापन मदद की गुहार लगाई 

बैरसिया खुलासा रामबाबू मालवीय


विधानसभा बैरसिया के ग्राम पंचायत खितवास के अंतर्गत आने वाला गांव बोड़पुर में जहां तेज बारिश व हवा की वजह से कुछ गरीबों के कच्चे घर टूट गए हैं। जिससे उन गरीबों की घर गिरहस्ती मिट्टी में मिल गई है।आपको बता दें कि गरीबों का घर गिरने की वजह से गरीबों का परिवार बिना छत के अब आसमान के नीचे ही अपना गुजारा करने पर मजबूर हैं ,गरीबों के परिवार ने विधायक, एसडीएम, शासन प्रशासन से अपील की है कि हमारी जल्द से जल्द मदद की जाए, अब देखना यह होगा कि क्षेत्रीय विधायक विष्णु खत्री क्या परिवार की सुध लेंगे,क्या शासन-प्रशासन गरीब परिवार की मदद करेगा,क्या प्रदेश के मुखिया शिवराज सिंह चौहान की सरकार द्वारा ऐसी संकट की घड़ी में लाड़ली बहना और उनके परिवार को कब तक सहायता मिल सकेगी। वही बैरसिया एसडीएम आदित्य जैन द्वारा ज्ञापन प्राप्त करते हुए कहा है कि जो भी इनके न्याय हित में होगा हम राहत राशि के रूप में गरीबों के नुकसान की जांच पड़ताल करने के बाद भरपाई करने में उनकी पूर्ण रूप से मदद करेंगे। इस मौके पर ग्राम पंचायत के सरपंच हाकम सिंह गुर्जर ने भी अपनी पंचायत द्वारा राहत राशि के रूप में गरीबों की मदद करने का भरोसा दिलाया है।सरपंच हाकम सिंह,फतेह सिंह जाटव,अवध नारायण,जगदीश जाटव,कंचन सिंह पीड़ितों के साथ ग्राम बोड़पुर ग्राम वासियों सहित कुछ वरिष्ठ लोग तहसील कार्यालय में उपस्थित हुए।

Loading

WhatsApp
Facebook
Twitter
LinkedIn
Email

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

मुंबई विश्वविद्यालय का गजब कारनामा मगध विश्वविद्यालय बिहार के नाम पर फर्जी पीएचडी से शिक्षक नियुक्ती और प्रोफेसर के पद पर पदोन्नती तक

कल्याण स्थित के.एम. अग्रवाल महाविद्यालय के भौतिक विज्ञान विभाग के शिक्षक पांडे

Loading

Search