बैरसिया खुलासा रामबाबू मालवीय
बैरसिया मे लंबे समय से टल रहे वरिष्ठ साहू समाज अध्यक्ष के चुनाव पर आखिरकार विराम लग ही गया है।शनिवार को बैरसिया साहू समाज द्वारा साहू मंदिर पर एक बैठक आयोजित की गई। जिसमें चुनाव अधिकारी गुलाब साहू और हरिप्रसाद साहू ने जितेंद्र साहू डागा को वरिष्ठ साहू समाज का अध्यक्ष नियुक्त कर दिया है। आपको बता दें कि चुनाव प्रक्रिया में पहले चार नाम सामने आए। इसके बाद दो नाम बचे,दोनों नामों पर चुनाव अधिकारियों ने विचार-विमर्श करने के बाद जितेंद्र साहू डागा को समाज के नवयुवक मंडल अध्यक्ष गोलू साहू,महिला मंडल अध्यक्ष माया साहू,मप्र तैलिक महासभा के सयुंक्त सचिव वीरेंद्र साहू एवं सामाजिक लोगों के समर्थन के बाद अध्यक्ष नियुक्त कर दिया गया। अध्यक्ष बनने के बाद बड़े ही धूमधाम के साथ जुलूस निकाला गया। इस मौके पर
पूर्व अध्यक्ष नगर सेठ लालाराम साहू, पूर्व पार्षद प्रतिनिधि अमित साहू,बिहारी लाल साहू,सुरेश साहू,निर्मल साहू,विधायक प्रतिनिधि दीपक साहू सहित बड़ी संख्या में साहू समाज बंधुओं ने बधाइयां दी। बही जितेन्द्र साहू ने समस्त समाज को हृदय से धन्यवाद देते हुए सभी का आभार व्यक्त किया।