बैरसिया MP खुलासा
बैरसिया में स्वामी विवेकानंद शासकीय महाविद्यालय में नवीन सत्र से स्नातकोत्तर में राजनीति शास्त्र एवं रसायन शास्त्र प्रारंभ करने जन भागीदारी समिति की बैठक में अहम निर्णय लिया गया।आपको बता दें कि स्वामी विवेकानन्द महाविद्यालय बैरसिया में दिनांक 21-03-2023 को जनभागीदारी समिति की सामान्य परिषद की बैठक आयोजित की गई। बैठक के प्रारंभ में प्राचार्य एवं सभी सदस्यो का परिचय हुआ।इस बैठक में कई अहम निर्णय लिये गये।प्रमुख रूप से स्ववित्तीय पाठयक्रम कें अतर्गत स्नातकोत्तर में राजनीति शास्त्र एवं रसायन शास्त्र प्रारंभ करने हेतु निर्णय लिया गया। इसके अतिरिक्त टैली अकाउन्टिग सर्टिफिकेट कोर्स प्रारंभ करने,राष्ट्रीय शिक्षा नीति के अन्तर्गत पाठ्यक्रम की पुस्तकें क्रय करने,एकेडमिक एक्सलेंस के अंतर्गत सेमिनार,ट्रेनिंग, वर्कशॉप आयोजित करने,अधुरे निर्माण कार्य (लाईब्रेरी हॉल) को पूर्ण कराने हेतु ,उच्च शिक्षा मंत्री से पत्राचार,सोलर पेनल लगाने, अभिभावक सम्मेलन आयोजित करने एवं महापुरूषो की जयन्ती मनाने के साथ कई अहम निर्णयों पर प्रस्ताव पारित किया गया।उक्त बैठक जनभागीदारी अध्यक्ष राधेश्याम सोमानी एवं सदस्यों में रानी धाकड, बलवीर सिंह दांगी,भगवत सिंह जादौन,त्रिभुवन सिंह राठौड,सुनील जाटव,यतीश शर्मा,हिमांशु साहू, सौरभ बघेल एवं महाविद्यालय के प्राचार्य डॉ.राजू तिलन्थे,डॉ आर. एस.पाल,डॉ शोऐव खान एवं डॉ बबन सेयके की उपस्थिति में सम्पन्न हुई ।