बैरसिया खुलासा रामबाबू मालवीय
शनिवार को मौसम बिगड़ा और शाम होते होते बादलों ने पूरे शहर को अपने आगोश में छुपा लिया।हम आपको बता दें कि 8 अप्रैल 2023 मौसम विभाग के अनुसार भारत के कई राज्यों में बारिश होने की चेतावनी दी गई थी। इसी कड़ी में राजधानी भोपाल के तहसील बैरसिया में शाम होते होते ही बादलों ने अपनी गड़गड़ाहट के साथ बिजली के जोरदार चमक को महसूस कराते हुए। बादलों ने झमाझम वर्षा करके नगर की सड़कों को जलमग्न कर दिया।वही बैरसिया नगर निवासी अपना घरेलू चाय,दूध नाश्ता ,भोजन के सामग्री खरीदने के लिए छाता लेकर निकले और बारिश का आनंद लेते हुए नजर आए।वहीं दूसरी ओर अधिक वर्षा होने के कारण किसान भाइयों में फसलें नष्ट होने का डर दिखाई दिया। किसान प्रार्थना कर रहे हैं। हे ईश्वर क्या आप शरद ऋतु के बाद , ग्रीष्म ऋतु लाना भूल गए हैं , सीधे वर्षा ऋतु में पहुंचा दिया । हमसे क्या गलती हुई है। मालिक हमें क्षमा करें ।और फसलों के समय पर बारिश को लेकर जरा सा थमा करें।