बैरसिया MP खुलासा
बैरसिया में ईस्ट मित्रों के साथ अंशुल गुप्ता का जन्मदिन बड़े ही धूमधाम से मनाया गया। आपको बता दें कि अंशुल गुप्ता बड़े ही सरल स्वभाव के धनी और मिलनसार भी हैं। प्रसिद्ध (मयूरी मोबाइल शॉप के संचालक ) अंशुल गुप्ता को सभी मित्रों ने पुष्प माला पहना कर जन्मदिन की शुभकामनायें व बधाइयां दी । गुप्ता ने सभी मित्रों का हृदय से धन्यवाद और आभार व्यक्त किया। इस मौके पर प्रवीण साहू, महेंद्र गिरी,गजराज गुर्जर,राहुल राजपूत,कपिल राजपूत,रितिक बघेल ,श्याम जाटव, अनिल मालवीय सहित कई मित्रगण उपस्थित रहे।