बैरसिया MP खुलासा
बैरसिया में शुक्रवार 24/03/23 को शासकीय स्वामी विवेकानंद महाविद्यालय की “राष्ट्रीय सेवा योजना इकाई “द्वारा आयोजित “सात दिवसीय विशेष शिविर”के सप्तम दिवस की शुरुआत प्रभात फेरी द्वारा की गई। आपको बता दें कि पिछले 7 दिन से बेरसिया के ग्राम पंचायत जमूसर कला में कार्यक्रम चल रहा था। शिविर में मेडिकल कैंप लगाया गया। मेडिकल कैंप में 40 अधिक स्वयंसेवकों ने अपनी जांच कराई। तत्पश्चात शिविर में पोस्टर प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। जिसमें स्वयंसेवकों द्वारा बढ़-चढ़कर सहभागिता की गई। तत्पश्चात शिविर का समापन एवं पुरस्कार वितरण कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में महाविद्यालय के प्राचार्य डॉ राजू तिलंथे रहे। शिविर समापन कार्यक्रम की शुरुआत मां सरस्वती की वंदना के साथ की गई। तत्पश्चात शिविर के दौरान किए गए परियोजना कार्यों पर विस्तार से प्रकाश डाला गया । कार्यक्रम अंत में सभी स्वयंसेवकों को ट्रॉफी एवं प्रमाण पत्र प्रदान किया है। आज का संपूर्ण कार्यक्रम राष्ट्रीय सेवा योजना अधिकारी प्रो.सिद्धांत जैन एवं प्रो. प्रीति गुप्ता मैम के मार्गदर्शन में संपन्न हुआ। इस शिविर को सफल बनाने में पूर्व शिविर नायक अभिषेक कटौते, शिविर नायक गोलू मोगिया, दल नायक बृजमोहन कुशवाह, ओम प्रकाश , धनवीर, दामिनी विश्वकर्मा सोनम कुशवाह, विकेश अहिरवार, सचिन कुशवाह जीवन जाटव, ब्रजेश जाटव, अजय जाटव, कुनाल प्रजापति की मुख्य भूमिका रही।