बैरसिया MP खुलासा
बैरसिया में साहू समाज द्वारा भव्य शोभायात्रा के साथ धूमधाम से मनाई गई मां कर्मा देवी जयंती।बैरसिया में साहू समाज के कुलदेवी माता कर्मा की 1007 वीं जयंती शनिवार को नगर में बड़े ही धूमधाम के साथ मनाई गई। आपको बता दें की बालविहार साहू समाज मंदिर से शोभायात्रा बैंड बाजे , डीजे के साथ प्रारंभ की गई। जो नगर नगर के मुख्य मार्गो से होते हुए समापन स्थल पहुंची वही धार्मिक सामाजिक संगठनों और नगर वासियों ने पुष्प वर्षा करते हुए शोभा यात्रा को सफल बनाया। महाआरती, प्रसादी वितरण के बाद समापन हुआ। साहू समाज के युवाओं , वरिष्ठों तथा माताओं बहनों ने सुबह मां कर्मा देवी की प्रतिमा पर माल्यार्पण कर मां के जयकारे लगाते हुए सभी समाजजनो द्वारा साहू धर्मशाला में पंहुच कर सामूहिक रूप से माता कर्मा देवी की विधिवत पूजा अर्चना की। इस मौके पर सैकड़ों की संख्या में लोग उपस्थित रहे।