बैरसिया खुलासा रामबाबू मालवीय
बैरसिया मे लायंस क्लब और सत्य समाज शाखा द्वारा योग एवं एक्यूप्रेशर केंद्र का शुभारंभ किया गया। आपको बता दें कि इसका स्थान सत्यार मंदिर विदिशा रोड बैरसिया पर किया गया। जिसका प्रतिदिन का समय सुबह 7:00 से 8:00 बजे तक रहेगा। यहां पर योग एवं एक्यूप्रेशर द्वारा कैसे स्वस्थ रहा जाए निशुल्क सिखाया जाएगा। हमारी इस सामाजिक पहल में सहयोग प्रदान करें एवं इसका लाभ ले।
3,224 Total Views