बैरसिया खुलासा रामबाबू मालवीय
बैरसिया में लॉयंस क्लब भोपाल कपल सत्य समाज़ शाखा बैरसिया एवम लायंस क्लब बैरसिया द्वारा मासिक रूप में 41 (इकतालिसवा) नेत्र जांच,परीक्षण शिविर का आयोजन किया गया। आपको बता दें कि जिसमे 185 मरीजों की जांच की गई और 68 मरीजों को मोतियाबिंद के ऑपरेशन के लिए चयन किया गया।68 मरीजों, को ऑपरेशन हेतु सद्गुरु संकल्प नेत्र चिकित्सालय आनंदपुर भेजा गया।15 मरीजों को चश्मे की जाँच कर उन्हे चश्मा दिया। एवं शेष को निशुल्क दवाई दी गई ।नेत्र परीक्षण हर महीने विदिशा रोड बैरसिया में सत्यार मंदिर विदिशा रोड ,शारदा संस्कार एकेडमी प्रांगण पर आयोजित किया जा रहा है अगला शिविर 21अगस्त 2023 दिन सोमवार को सत्यार मंदिर विदीशा रोड बैरसिया में होगा ।