बैरसिया खुलासा रामबाबू मालवीय रविवार को जगदीश सेन का जन्मदिन बैरसिया के वरिष्ठ लोगों द्वारा भव्यता से मनाया गया। आपको बता दें कि जगदीश सेन बड़े ही शांत स्वभाव मधुर वाणी मिलनसार अनुभवी सामाजिक कार्यों में हमेशा आगे रहने वाले अच्छे व्यक्तित्व के धनी हैं। जगदीश का जन्मदिन उनके इष्ट मित्रों वरिष्ठ जनों,सामाजिक एवं राजनैतिक कार्यकर्ताओं द्वारा हर्षोल्लास से मनाया गया।वही जगदीश कांग्रेस पार्टी के सदस्य होने के नाते उनकी कांग्रेस पार्टी के वरिष्ठ कार्यकर्ताओं ने सभी के साथ साथ खुशबू मालाएं और कमछा वेट करते हुए जन्मदिन की बधाइयां दी एवं उज्जवल भविष्य की कामना की गई। इस मौके पर पत्रकार श्याम साहू,राम कन्हैया सूर्यवंशी जिला ग्रामीण उपाध्यक्ष,विनय मेहर जिला पंचायत सदस्य,मिश्री लाल मालवीय जिला पंचायत सदस्य,संतोष शाक्य ब्लॉक कांग्रेस कमेटी ,राहुल सेन,राजू सेन,एवं नगर और समाज के गणमान्य लोग उपस्थित रहे।
2,211 Total Views