बैरसिया खुलासा रामबाबू मालवीय
बैरसिया नगर में घोड़े हाथियों के साथ निकली गई विशाल घट यात्रा जैन समाज द्वारा 6 दिवसीय पंचकल्याणक प्रतिष्ठा महोत्सव का आयोजन किया जा रहा है। आपको बता दें कि जिसकी शुरुआत सोमवार को विशाल घटयात्रा के साथ की गई। जोकि नगर के मुख्य मार्गो से होती हुई बैरसिया के दशहरा मैदान कार्यक्रम स्थल पहुंची। यात्रा हाथी घोड़े बैंड बाजों के साथ धूमधाम से निकाली गई जिसका द नेशनल पावर ग्रुप सहित नगर के कई सामाजिक धार्मिक संगठनों तथा नगर वासियों ने पुष्प वर्षा कर स्वागत करते हुए यात्रा की शोभा बढ़ाई। इस मौके पर परम पूज्य अजीत सागर महाराज, दयासागर महाराज, विवेकानंद सागर महाराज, बैरसिया एसडीएम अदित्य जैन, नगर पालिका अध्यक्ष प्रतिनिधि कुलदीप सिंह राठौड़ सहित समस्त जैन समाज और द नेशनल पावर ग्रुप के संरक्षक भुवनेश्वर शर्मा, प्रदीप जैन, दीपक दुबे, नरेश भार्गव, प्रदेश सचिव सरदार नरवरिया, मुकेश शिल्पकार, प्रदेश मीडिया प्रभारी पत्रकार श्याम साहू, गौ सेवा रथ – रामबाबू मालवीय सहित बड़ी संख्या में श्रद्धालु उपस्थित रहे।